मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर क्यों पढ़ी जा रही हनुमान चालीसा? पुलिस को किया गया तैनात

मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. जंक्शन परिसर में इसे लेकर जोर-शोर से निर्माण कर चल रहा है. इस दौरान स्टेशन परिसर में स्थित मंदिर को रेलवे ने तोड़ दिया है. इसी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने हजारों लोगों के साथ स्टेशन पर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया है. इस दौरान स्टेशन के आसपास के इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती थी. साथ ही स्टेशन स्थित मस्जिद में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम थे.

Advertisement

मुजफ्फरपुर के रेलवे स्टेशन कैंपस में हजारों की संख्या में लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. हिन्दू संगठनों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मंदिर हटाए जाने के विरोध में आज यानी शुक्रवार को मुजफ्फरपुर बंद का एलान किया था. इसके अलावा उन्होंने आक्रोश मार्च भी निकाला. हजारों की संख्या में युवक, युवती और बुजुर्ग एक साथ मंदिर वहीं बनायेंगे का नारा लगाते हुए स्टेशन पहुंचे. यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ एसएसपी सुशील कुमार मौजूद थे

स्टेशन पर पढ़ा हनुमान चालीसा

इसके बाद संगठन के लोगों ने एसएसपी से सामूहिक हनुमान चालीसा पढ़ने की मांग की जिसे प्रशासन ने मान लिया. इसके बाद सभी लोग स्टेशन पर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे. इतनी बड़ी संख्या में आए लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रखी और लॉ एंड आर्डर का कोई मसला खड़ा नहीं होने दिया. इस दौरान जंक्शन परिसर छावनी में तब्दील रही. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था. शहर के कई इलाकों में बंद का असर दिखा.

अलर्ट मोड पर था प्रशासन

दुकानें बंद कराई गई हैं. वहीं, VHP कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. आज जुमे की नमाज भी थी, जिसे देखते हुए प्रशासन अधिक अलर्ट मोड पर था. मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि हम पूरी तरह से अलर्ट पर थे. कहीं से भी कानून व्यवस्था की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. SSP ने बताया कि स्टेशन परिसर के मंदिर की मूर्तियां सुरक्षित हैं.

‘मूर्ति नहीं देने पर होगा आंदोलन’

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन से जो आश्वासन मिला है. हम उससे संतुष्ट नहीं है. ये पहली सीढ़ी चढ़े हैं. जिला प्रशासन ने एक हफ्ते में मूर्ति देने की बात कही है अगर नहीं देंगे तो आंदोलन होगा. वहीं, जंक्शन परिसर में बनी मस्जिद के मुस्लिमों ने कहा कि हिंदुओं के जो मंदिर टूटा है. उस पर रेलवे प्रशासन बैठकर दोबारा विचार करें.

Advertisements