Left Banner
Right Banner

IT इंजीनियर बना अपने ही बेटे का कातिल, साढ़े तीन साल के मासूम की कर दी हत्या… ये थी वजह

महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. शहर में 38 वर्षीय आईटी इंजीनियर माधव टिकेटी ने गुस्से में अपने 3.5 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माधव ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से बच्चे की हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी ने पहले बच्चे का गला काट दिया और फिर शव को सुनसान इलाके में छोड़ दिया. साथ ही बताया कि माधव दो महीने से बेरोजगार था.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला तब सामने आया जब मां को बच्चा नहीं मिला तो उसने चंदन नगर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. ऐसे में पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे माधव अपने बेटे के साथ दिखाई दिया. हालांकि दूसरे फुटेज में माधव अकेले दिखाई दे रहा था. ऐसे में पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन को ट्रैक करना शुरू किया.

क्या थी वजह?

लोकेशन को ट्रैक करते हुए पुलिस ने माधव को वडगांवशेरी के एक लॉज में पाया, जहां वह नशे में था. होश में आने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. माध से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां बच्चे का खून से लथपथ शव बरामद हुआ. डीसीपी (जोन 4) हिम्मत जाधव ने बताया कि माधव को अपनी पत्नी के चरित्र पर बढ़ते शक की वजह से आरोपी ने अपने बेटे को मार डाला. उन्होंने आगे कहा, “शुक्रवार को करीब 2 बजे स्वरूपा (मृतक की मां) ने शिकायत दी थी. महिला ने बताया था कि उसका पति अपने 3.5 वर्षीय बेटे के साथ लापता है.

आरोपी पिता को कर लिया गिरफ्तार

हिम्मत जाधव ने बताया, “जांच करने पर, आरोपी को एक लॉज से हिरासत में लिया, और यह पता चला कि अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह के कारण उसने अपने बच्चे की हत्या कर दी. हमने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, बेटे का शव बरामद किया है और आगे की जांच के लिए उसे पोस्टमार्टम के लिए ससून अस्पताल भेज दिया है. ” आरोपी मूल रूप से विशाखापत्तनम का रहने वाला है, जिसे पुणे शहर पुलिस के चंदन नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में बीएनएस धारा 103 (1) और 238 के तहत उचित प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार किया गया.

Advertisements
Advertisement