अंबिकापुर सेंट्रल जेल में कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू और दीपक नेपाली की बैरक में मोबाइल और गांजा मिला है। कुलदीप वही आरोपी है, जिसने सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी को तलवार से काट डाला था। पुलिसवालों पर गाड़ी चढ़ाई और खौलता तेल डालकर जला दिया था।
वहीं दीपक नेपाली दुर्ग का कुख्यात अपराधी है। सेंट्रल जेल में दोनों अपराधियों के बैरक में अय्याशी का सामान मिलने के बाद 4 जेल प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया गया है। शुक्रवार को सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर और एसपी योगेश पटेल ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
टॉयलेट की सीट पर मोबाइल और गांजा मिला
जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्रहरियों को मिलने के बाद 17 मार्च को बैरक की जांच की गई। हाई प्रोफाइल बैरक में दोहरे हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू और दुर्ग के कुख्यात अपराधी दीपक नेपाली को रखा गया है। बैरक की टॉयलेट सीट में मोबाइल और गांजा छिपाकर रखा गया था।
कलेक्टर-एसपी पहुंचे सेंट्रल जेल
शुक्रवार को सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर और SP योगेश पटेल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सेंट्रल जेल पहुंचे। सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने कहा कि कलेक्टर और पुलिस अधिकारी जेल की सुरक्षा मानकों को देखने पहुंचे थे। जेल में मोबाइल और गांजा मिलने की जांच की जा रही है।