Uttar Pradesh: अमेठी में पति ने दूसरी शादी कर पहली पत्नी को घर से निकाला, पाँच बच्चों के साथ भटक रही महिला

Uttar Pradesh: अमेठी थाना अमेठी क्षेत्र के ग्राम रणवीर नगर, रामनगर निवासी अनीता सिंह न्याय की गुहार लगा रही हैं, समाधान दिवस पर अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत होकर उन्होंने बताया कि उनके पति प्रीतम सिंह ने दूसरी शादी कर ली है और उन्हें पाँच छोटे-छोटे बच्चों के साथ घर से निकाल दिया है.

पीड़िता के अनुसार, कुछ महीनों पूर्व पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई, जिसके बाद वह मायके चली गई थीं। इस बीच, उनके पति ने घर में दूसरी महिला को ला लिया और अब पहली पत्नी को अपनाने से इंकार कर रहे हैं। जब अनीता सिंह अपने बच्चों के साथ घर लौटना चाहती हैं, तो पति उन्हें गाली-गलौज व मारपीट कर भगा देते हैं.

इतना ही नहीं, पीड़िता ने आरोप लगाया कि उनके पति ने फोन पर उनके पिता और भाई को धमकी दी कि यदि उन्होंने बेटी को नहीं बुलाया, तो उसकी हत्या कर देंगे.डर के कारण अनीता सिंह के मायकेवालों ने उन्हें अपने घर बुला लिया, लेकिन अब वह पाँच बच्चों के पालन-पोषण और शिक्षा को लेकर असमंजस में हैं.

पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. मामले पर नायब तहसीलदार नम्रता मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Advertisements
Advertisement