Left Banner
Right Banner

GPM: छात्रा ने कलेक्टर को व्हाट्सएप पर किया मैसेज, निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर, अव्यवस्था के बीच छात्रावास अधीक्षिका मिली नदारद…

GPM: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने एक छात्रावास की बच्ची के व्हाट्सएप मैसेज के बाद छात्रावास का निरीक्षण किया, बच्ची ने कलेक्टर को छात्रावास में अव्यवस्था के बारे में बताया था.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि, छात्रावास में शौचालय में पानी सप्लाई नहीं होती है, खाने में सिर्फ आलू और बंधा गोभी की सब्जी दी जाती है, और दाल भी प्रतिदिन नहीं दिया जाता है। बच्चों से पालक मुलाकात करने छात्रावास आते हैं तो उन्हें छात्रावास के बाहर धूप में ही मुलाकात कराया जाता है.

कलेक्टर ने व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सहायक आयुक्त गोपेश मनहर को निर्देश दिए हैं। वही निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षिका अनुपस्थित भी पाई गई जिस पर अनुपस्थित अधीक्षिका को नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने निमधा के साथ ही प्रीमैट्रिक कन्या आदिवासी छात्रावास एवं प्रीमैट्रिक बालक आदिवासी छात्रावास सिवनी का भी निरीक्षण किया.

कलेक्टर द्वारा छात्रावासों में सुरक्षा व्यवस्था, बच्चों के रहन सहन एवं साफ सफाई का अवलोकन किया। साथ ही रसोई रूम में राशन सामग्री की गुणवत्ता एवं स्टॉक की उपलब्धता मेन्यू के अनुसार दी जाने वाली भोजन एवं नाश्ता की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से चर्चा की और उनके अध्ययन अध्यापन तथा किसी तरह की समस्या तो नहीं है के बारे में पूछताछ की। उन्होंने संबंधित अधीक्षकों को छात्रावास परिसर में साफ सफाई रखने तथा कचरों के लिए डस्टबीन का उपयोग करने के निर्देश दिए.

 

Advertisements
Advertisement