Uttar Pradesh: योगी सरकार की चौखट तक पहुंचा बस्ती जिला पंचायत का विवाद! संजय और प्रमोद ने की मुलाकात

बस्ती: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में जिला पंचायत का विवाद अब योगी सरकार की चौखट तक पहुंच गया है.

दरअसल रविवार को योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर बस्ती आए. यहां उन्होंने सर्किट हाऊस में नेताओं से मुलाकात की.

राजभर से मुलाकात करने वाले नेताओं में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, प्रमोद गिल्लम चौधरी शामिल रहे.

मुलाकात के बाद एक ओर जहां संजय चौधरी ने राजभर से मीटिंग को शिष्टाचार मुलाकात बताया तो वहीं गिल्लम चौधरी ने कहा कि जिला पंचायत बस्ती की मौजूदा परिस्थिति पर वार्ता हुई.

Advertisements
Advertisement