बसों की बदली राह, बढ़ी परेशानी, जसवंतनगर के यात्रियों ने उठाई अपनी आवाज

जसवंतनगर : जसवंत नगर में रोडवेज बसों के अंदर से निर्वाध संचालन के लिए कोतवाल जसवंत नगर से मिलकर पत्रकार राजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने एक शिकायती पत्र सोंपा. उल्लेखनीय है सिक्स लेन ओवर ब्रिज बन जाने के बाद से रोडवेज बसें पुल के माध्यम से ऊपर से ही संचालित किया जा रहा था.

जिससे स्थानीय लोगों मुख्यतः दैनिक यात्रियों और बाहर आने जाने वाले लोगों को घोर असुरविधा हो रही थी. गौर तलब है पुल के दोनों सिरे चौराहे से आधा से पौन किलोमीटर तक दूर है और वहां रात को काफी सन्नाटा रहता है जिससे किसी भी तरह की अनहोनी घटना यात्रियों के साथ हो सकती है। इससे लोग काफी पीड़ित थे.

स्थानीय लोगों की उक्त समस्या को लेकर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कुछ लोग क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम इटावा जाकर शिकायत शिकायती पत्र देकर बेसन के संचालन के लिए आदेश करवाया. आदेश के बाद भी चौराहे पर जाम की समस्या के कारण बसों के संचालन में सुविधा हो रही थी.

उसको देखते हुए एक शिकायती पत्र कोतवाल को दिया गया. शिकायती पत्र देने वालों में सुरेंद्र सिंह,राधा रमन यादव, पिंटू गुप्ता, ओमप्रकाश राठौर वरिष्ठ समाजसेवी, डॉ आशीष जैन,सुभाष वर्मा, मनोज पांडे, राजकमल यादव, पिंटू चौरसिया, आनंद कुमार ,अनूप शाक्य, सिपाही राम, ओम प्रकाश,शिवराम सिंह ठेकेदार, राजकुमार आदि उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement