श्रावस्ती : जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ शव पाया गया. मृतका की पहचान मीना देवी उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में श्रावस्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकोना लाया गया था. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वही पति जितेंद्र पासवान का कहना है कि वह खेत गया हुआ था. लौटने पर देखा की पत्नी कमरे में फांसी पर लटकी हुई थी. उसे फंदे से उतारने पर हल्की सांस चल रही थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई.
मृतका के परिवार ने लगाया आरोप : हाथ पैर बांधकर मारता पीटता था पति
श्रावस्ती जनपद में रह रहे मृतका के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है की शादी के बाद से जितेंद्र दहेज के लिए मीना को प्रताड़ित करता था. उसे मारता पिता था और हाथ पैर बांधकर रखना था मीना अपने माता-पिता को फोन पर इन घटनाओं की जानकारी देती रहती थी.
मीना की शादी करीब 2 वर्ष पहले श्रावस्ती के तिलकपुर चेतीपुरवा से बहराइच के बालापुर में हुई थी. एक बार मीना की मां चंपा देवी ने खुद अपनी बेटी को बंधक बनाकर पीटे जाने की स्थिति में देखा था तब मीना ने अपनी मां को कहा था अगर मौत होनी है तो इसी घर में होगी.
वही मामला पड़ोसी बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा होने के चलते इकोना पुलिस की सूचना पर विशेश्वरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना इकौना और विशेश्वरगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है.