Left Banner
Right Banner

सुपौल व्यापार संघ चुनाव में बवाल, हंगामे के बीच अध्यक्ष और सचिव चुने गए

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित व्यापार संघ भवन के सभागार में व्यापार संघ की वार्षिक आमसभा का आयोजन भारी हंगामे के बीच संपन्न हुआ. चुनाव प्रक्रिया के दौरान जमकर विवाद हुआ, लेकिन चुनाव प्रभारी ने अध्यक्ष पद पर अमर कुमार चौधरी और सचिव पद पर युगल प्रसाद अग्रवाल के नाम की घोषणा कर दी.

हालांकि इस चुनाव प्रक्रिया को लेकर अन्य उम्मीदवारों ने कड़ी आपत्ति जताई. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संतोष प्रधान और ओम प्रकाश गुप्ता ने आरोप लगाया कि आमसभा में केवल पूर्व अध्यक्ष के नाम पर समर्थन लिया गया, जबकि अन्य दावेदारों के नाम की चर्चा तक नहीं की गई.

उन्होंने इस प्रक्रिया को मनमाना और सुनियोजित करार दिया. सचिव पद के दावेदार गौरव कुमार ने भी चुनाव पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष और सचिव पद पर महज खानापूर्ति की गई और यह चुनाव प्रक्रिया आम लोगों की आंखों में धूल झोंकने जैसी थी, अध्यक्ष व सचिव पद के दावेदारों और उनके समर्थकों का कहना था कि व्यापार संघ सुपौल में कुछ लोग लंबे समय से पदों पर काबिज हैं.

इस बार व्यापारियों ने नेतृत्व परिवर्तन का मन बनाया था, लेकिन उनकी आवाज दबाते हुए एकतरफा प्रक्रिया अपनाई गई. नाराज दावेदारों ने इस गड़बड़ी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव फूल-मालाओं और गुलाल के बीच समर्थकों के साथ बाहर निकले.

वहीं विरोधी खेमे ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अध्यक्ष पद के दावेदार संतोष प्रधान ने कहा कि ऐसी मनमानी से समाज में गलत संदेश जा रहा है. दूसरी ओर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी और सचिव युगल प्रसाद अग्रवाल ने अपने चयन को वैध बताते हुए व्यापार संघ के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई है.

 

Advertisements
Advertisement