छत्तीसगढ़: नक्सल कनेक्शन में आदिवासी नेता सुरजु टेकाम गिरफ्तार, घर से नक्सली साहित्य-विस्फोटक बरामद, BJP नेता हत्याकांड में भी आरोपी, NIA कोर्ट में पेशी

मोहला-मानपुर जिले से आदिवासी नेता सुरजु टेकाम को गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी भाजपा नेता बिरझु तारम हत्याकांड मामले में हुई है. बताया जा रहा है कि टेकाम के घर से नक्सल पर्चे-साहित्य और विस्फोटक बरामद हुआ है. मामला मदनवाड़ा थाना क्षेत्र का है.

Advertisement

आरोप है कि कलवर गांव निवासी सुरजु टेकाम (54) नक्सलियों को सामान सप्लाई करता था. पुलिस ने तड़के उसके मकान में रेड मारी थी. वहां से बारूद, कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर सहित अन्य चीजें बरामद हुआ है. इसके बाद टीम ने उसे हिरासत में ले लिया. सुरजु को बिलासुपर की NIA कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

भाजपा नेता बिरझु तारम हत्याकांड की जांच NIA कर रही है. इस हत्याकांड के बाद भाजपा ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार से NIA जांच की मांग की थी, लेकिन नहीं सुनी गई. सांसद संतोष पांडेय, डिप्टी CM अरुण साव, विजय शर्मा सहित अन्य नेताओं की मांग पर साय सरकार ने जांच NIA को सौंप दी थी.

जिले के औंधी क्षेत्र के सरखेड़ा गांव में 20 अक्टूबर को भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बिरझु तारम की उनके घर में घुसकर गोली मार दी गई थी. वह उसी दिन शाम को रमन सिंह की चुनावी सभा में शामिल होकर लौटे थे. बताया जा रहा है कि 8 से 10 हथियारबंद लोग घर में घुस गए थे.

मानपुर में पिछले साल मणिपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेस और आदिवासी समाज ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान विधायक इंद्रशाह मंडावी भी मौजूद थे. सभा में आदिवासी नेता सुरजु टेकाम ने बीजेपी, RSS और बजरंग दल को लेकर अपशब्द कहे थे. साथ ही कहा था कि चुनाव के समय कोई भी भाजपाई आए तो उन्हें वहीं काट डालो.

मोहला-मानपुर के SP वाईपी सिंह ने बताया कि, सूरजु टेकाम पहले भी नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है. कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि वह नक्सलियों को सामान सप्लाई करने की फिराक में है. उसके बाद टेकाम के कलवर स्थित घर में रेड दी गई. उसके घर से डेटोनेर और बारूद बरामद हुआ है. उसके खिलाफ UAPA के तहत कार्रवाई की गई है.

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *