कार्ड छपा, केक कटा, गिफ्ट में मिला हरा चारा, छत्तीसगढ़ में हुई अनोखी बर्थ-डे पार्टी, नहीं देखा होगा ऐसा जन्मदिन

धमतरी में बछिया का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. इसके लिए बकायदा कार्ड और बैनर छपवाकर लोगों को आमंत्रित किया गया. साथ ही केक काटने की रस्म भी निभाई गई.

Advertisement

इस अनोखी बर्थ डे पार्टी में आए लोग बछिया के लिए गिफ्ट में विशेष चारा भी लेकर पहुंचे. इसके बाद सभी मेहमानों ने बछिया के साथ जमकर डांस भी किया. गौ मालिक ने सभी मेहमानों के लिए पार्टी का भी आयोजन किया.

दरअसल, खास बात यह रही कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक सोहर गीतों पर लोगों ने बछिया को गोद में लेकर नृत्य किया। यह अनूठा जश्न स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। जन्मोत्सव पर रविवार सुबह सत्यनारायण की पूजा, दोपहर गड़वा बाजा उत्सव और शाम को रामायण कार्यक्रम के बाद केक काटकर जन्मदिन को सेलिब्रेट किया गया।

जानकारी के मुताबिक, सोरिद वार्ड के बाबूलाल सिन्हा ने गाय के बछिया का जन्मोत्सव करने कार्ड छपवाया। कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए लोगों को कार्ड बांटे। जन्मोत्सव में पहुंचे लोगों और बाबूलाल की फैमिली ने बछिया को अपने गोद में लेकर खूब डांस किया।

Advertisements