गढ़रा कांड का असर: कलेक्टर, एसपी के बाद अब डीआईजी की छुट्टी

मऊगंज : जिले में हुए गढ़रा कांड के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त कदम उठाए हैं. मऊगंज कलेक्टर और एसपी को हटाने के बाद जो आशंका थी, वही सच साबित हुई. अब रीवा के डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे को भी हटाकर पुलिस मुख्यालय भोपाल भेज दिया गया है.

Advertisement

रीवा जोन में नए आईजी और डीआईजी की पदस्थापना की गई है. 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव राजपूत को रीवा आईजी के रूप में नियुक्त किया गया है. गौरव राजपूत, रीवा में नियुक्ति से पहले विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी और पदेन सचिव, मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग, मंत्रालय भोपाल में कार्यरत थे.

वहीं, डीआईजी के रूप में राजेश सिंह चंदेल को नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे उप पुलिस महानिरीक्षक, सेनानी 25वीं वाहिनी, भोपाल में कार्यरत थे.

इन बदलावों के बाद रीवा जोन में कानून-व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है. मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर को पहले ही हटाया जा चुका है, और अब संभाग स्तर पर भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.

Advertisements