Rajasthan: महाराणा सांगा पर दिए विवादित बयान तूल पकड़ता ही जा रहा…, बाबूलाल खराड़ी ने बताया सनातन का अपमान

Rajasthan: मेवाड़ के महाराणा सांगा के ऊपर दिए गए विवादित बयान का असर काम होने की बजाय तूल पकड़ता ही जा रहा है, इसी सिलसिले में उदयपुर के राजस्थान सरकार के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा मेवाड़ के महाराणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान की निंदा की है, उन्होंने कहा कि महाराणा सांगा ने मेवाड़ की रक्षा और हिंदुत्व की रक्षा के लिए अपने शरीर पर 80 घाव, एक हाथ, एक पैर कटने के बाद भी रण भूमि में लड़ते रहे.

जनजाति मंत्री ने कहा कि ऐसे महापुरुष के बारे में बिना इतिहास की जानकारी के बोलना गलत है, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी मानसिकता के लोगों को राज्यसभा का सदस्य बने रहने का कोई हक नहीं है, उन्होंने उप सभापति से आग्रह किया कि रामजीलाल सुमन की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए.

इस पूरे मामले में बाबूलाल खराड़ी ने राजनीति की रोटी सेकने के लिए रामजी लाल को महाराणा सांगा का अपमान करने की निंदा की है, उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसे लोगों को जगह नहीं मिलनी चाहिए जो महापुरुषों का अपमान करते हैं, ये अपमान महाराणा सांगा का ही नहीं अपितु पुरे मेवाड़ का और समस्त सनातन धर्म का अपमान है.

Advertisement
Advertisements