हरदोई : जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में युवक ने रंग लगाने के बहाने घर में घुसे युवक ने महिला से अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी की, विरोध करने पर आरोप है कि महिला को जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ के दर्ज कराया है.
जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी महिला ने सोमवार को बताया कि उसके गांव निवासी नीलेश पुत्र अवधेश श्रीवास्तव बीती 15 मार्च की दोपहर को उसके घर में रंग लगाने के बहाने से आया और उसने एवं आरोपी ने एक दूसरे को रंग लगाया. इस दौरान आरोपी उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा, उससे छेड़खानी करी, विरोध करने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गया. लोक लाज के लिए उसने थाने में शिकायत नहीं की, पर हिम्मत करके सोमवार को वह थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी.
थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी नीलेश के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.