गुरुग्राम में सड़क पर सो रहे कुत्ते को टैक्सी चालक ने कुचला, फिर गाड़ी बैक कर घसीटा, FIR दर्ज 

गुरुग्राम के एक सड़क पर सो रहे आवारा कुत्ते को एक टैक्सी चालक ने कुचल दिया, जिसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें टैक्सी चालक को गाड़ी पीछे करते और कुत्ते को घसीटते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

सोशल वर्कर ने की शिकायत

सोशल वर्कर सुमन मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे उन्हें स्थानीय निवासी नीतू का फोन आया, जिसमें बताया गया कि सूरत नगर की गली नंबर 17 में एक टैक्सी चालक नदीम ने सड़क पर सो रहे कुत्ते को कुचल दिया.

सुमन मिश्रा ने बताया, ‘CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुत्ते को कुचलने के बाद चालक ने वाहन को रिवर्स कर उसे दोबारा घसीटा.’

कुत्ते का पोस्टमार्टम होगा

इस घटना के बाद स्थानीय युवकों ने कुत्ते के शव को दफना दिया. पुलिस ने सुमन मिश्रा की शिकायत पर राजेंद्र पार्क थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाएंगे और आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’

Advertisements