Advertisement
बिजनौर : जनपद के थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव सिसौना में दबंगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर पर तीन नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की हैं.
इस मामले को लेकर एसपी ग्रामीण ने मंगलवार सुबह 7 बजे अपना आधिकारिक बयान जारी कर घटना की विस्तृत जानकारी दी. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.
Advertisements