Left Banner
Right Banner

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धौलपुर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का किया निरीक्षण, कमियों को सुधारने की अपील

धौलपुर : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे राजस्थान में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘हॉस्पिटल विजिट कैंप’ के अंतर्गत धौलपुर जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवा, दवा वितरण काउंटर, सरकार द्वारा निःशुल्क जांचें, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ का मरीज से व्यवहार,पानी, शौचालय, वार्डों की साफ सफाई आदि सुविधाओं के बारे में जाना.

जिला अध्यक्ष मुबिन अहमद फारूकी ने बताया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल में स्टाफ की तत्परता, दवाइयों की उपलब्धता और बुनियादी ढांचा संतोषजनक है. मरीजों ने मुफ्त दवाइयों और इलाज की सुविधा की सराहना की.लेकिन मरीजों की लंबी-लंबी लाइन,गैस्ट्रो डॉक्टर की कमी, मेल वार्ड में एक-एक बेड पर दो-दो मरीजों को ड्रिप लगाई जाने जैसी कमियां भी पाई गई. वहीं शौचालयों की सफाई में कमी, आपातकालीन वार्ड में नर्सिंग स्टाफ की अपर्याप्त संख्या मिली.

उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य कमियां ढूंढना नहीं, बल्कि इन्हें सुधारने के लिए प्रशासन एवं राज्य सरकार को अवगत कराना है. जिससे धौलपुर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके. इस दौरान हॉस्पिटल विजिट कैंपेन में प्रदेश संयुक्त सचिव राजकिशोर परिहार , लाखन सिंह मौर्य, कुसुम सक्सेना, सोमवीर तोमर ,अमर सिंह कुशवाहा,पंकज शर्मा ,अंकित मथुरिया,सुमित चाहर, साबिर खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement