थानेदारों में मचा हड़कंप, अमेठी SP ने किया बड़ा प्रशासनिक बदलाव

 

अमेठी :  कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसपी की कार्यवाही लगातार जारी है. एसपी ने पांच निरीक्षकों समेत एक उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए अलग अलग थांनो में भेजा है.रामगंज थाना प्रभारी को प्रभारी जन सूचना सेल बनाया गया है.

दरअसल अमेठी में कार्यो में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी की कार्यवाही लगातार जारी है. एसपी ने प्रभारी निरीक्षक रामगंज अजयेंद्र पटेल को हटाते हुए उन्हें प्रभारी जन सूचना सेल बनाया है.वही साइबर क्राइम थाने में तैनात कृष्ण मोहन सिंह को रामगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है. निरीक्षक महेंद्र कुमार यादव को थाना जगदीशपुर से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है.

निरीक्षक राघवेंद्र प्रताप यादव को प्रभारी जन सूचना सेल से अतिरिक्त निरीक्षक जगदीशपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. निरीक्षक नंद हौसिला यादव को जिला प्रशिक्षण इकाई से अतिरिक्त निरीक्षक मोहंगनज की जिम्मेदारी दी गई है.उप निरीक्षक श्यामचंद्र यादव को थाना जामो से थाना मुसाफिरखाना भेजा गया है. एसपी द्वारा लगातार किये जा रहे बदलाव से थाना प्रभारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisements
Advertisement