Left Banner
Right Banner

राजस्थान : मॉडिफाइड साइलेंसर बुलेट बाइक्स के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 14 बुलेट बाइक को किया जब्त

डीडवाना-कुचामन : डीडवाना पुलिस ने मोडिफाइड बाइक्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बुलेट बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाइड करके उसमें पटाखे जैसे आवाज से शोर मचाने वाली 14 बुलेट बाइक को जब्त किया है. इन बाईकों के चालकों से अब एमवी एक्ट के अंतर्गत जुर्माना वसूला जाएगा.

डीडवाना थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि पिछले लंबे समय से डीडवाना शहर में बुलेट बाइक को मॉडिफाइड कर उनके साइलेंसर की आवाज को अत्यधिक बढ़ाने और उसमें पटाखे जैसा शोर करने वाला सायरन लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने की शिकायतें मिल रही थी.

इस पर जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिस पर यातायात पुलिस के सहयोग से विभिन्न चौराहो पर नाकाबंदी कर कार्रवाई की गई. इस दौरान मॉडिफाइड की गई बुलेट बाईक्स को रुकवा कर उनकी जांच की गई तो कई बाइक के साइलेंसर मोडिफाइड पाए गए. इस पर 14 बाइक को तुरंत जब्त कर थाने ले जाया गया, जहां बाइक चालकों को एमवी एक्ट के तहत अपने वाहन को मोडिफाइड नहीं करने की शपथ दिलाई गई.

उन्होंने बताया कि इन बाईक्स के सभी पार्ट्स की पूरी जांच की जाएगी. साथ ही संबंधित बाइक चालक से एमवी एक्ट के अंतर्गत जुर्माना वसूला जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कोई बाइक चालक अपने वाहनों को मॉडिफाइड करवाता है और उसका दुरुपयोग करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements
Advertisement