Left Banner
Right Banner

चंदौली: रेलवे कर्मचारी अनवर अली की ट्रेन से चपेट में आकर दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम महाल चौराहा निवासी 40 वर्षीय रेलवे कर्मचारी अनवर अली उर्फ पिंटू की मंगलवार सुबह ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, जबकि क्षेत्र में मातम छा गया.परिजनों और स्थानीय लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार, अनवर अली रेलवे में “की मैन” के पद पर वाराणसी में कार्यरत थे. मंगलवार सुबह 4:30 बजे सेहरी के बाद वह घर से ड्यूटी के लिए निकले थे. करीब 6 बजे किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. यह खबर जब परिजनों को मिली तो वे बेसुध हो गए. परिजन शव लेने के लिए वाराणसी रवाना हो गए हैं.

 

गौरतलब है कि अनवर अली के पिता मोहम्मद शमी भी रेलवे में कार्यरत थे और 10 वर्ष पूर्व ट्रेन की चपेट में आकर उनकी भी दर्दनाक मौत हुई थी. पिता की मौत के बाद अनवर को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली थी. इस घटना ने परिवार की पीड़ा को और गहरा कर दिया है.

अनवर अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र, एक पुत्री और वृद्ध मां को छोड़ गए हैं. उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शोक व्यक्त किया है.

मुस्लिम महाल क्षेत्र में इस घटना के बाद से मातम छाया हुआ है. पड़ोसियों और दोस्तों ने अनवर को मिलनसार और मददगार व्यक्ति बताते हुए उनकी असमय मौत पर गहरा दुख जताया है. स्थानीय लोग परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं.

 

इस घटना ने रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों और सहकर्मियों का कहना है कि “की मैन” जैसे जोखिम भरे पदों पर काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए रेलवे को ठोस कदम उठाने चाहिए.

अनवर की असामयिक मौत ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की जांच कर उचित मुआवजा और सहायता सुनिश्चित की जाए.

Advertisements
Advertisement