Mirzapur: रंजिशन खेत में डाला रासायनिक केमिकल, गन्ना की फसल सूखकर हुई डंठ…

Mirzapur: जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी राजकुमार सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि, उनके खेत में लगी गन्ने की फसल को जहरीला रसायन डालकर नष्ट कर दिया गया है, उन्होंने आरोप लगाया है कि यह काम उनके गांव के ही एक व्यक्ति ने किया है.

राजकुमार का कहना है कि, जब वह अपने खेत को देखने गये, तो उन्होंने देखा कि उनके खेत का सारा घास और हरा चारा काट कर साफ कर दिया गया था, जब उन्होंने इसका कारण पूछा, तो गांव के ही राजकुमार पराहे ने गाली देते हुए कहा कि 6 महीने बाद गन्ने की पेराई नहीं कर पाओगे. इसके बाद उन्होंने अपने निजी मशीन के पानी में जहरीला पदार्थ पानी में डालकर सारे गन्ने में जहरीला पदार्थ डाल दिया, जिससे उनकी पूरी फसल नष्ट हो गई.

उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि, विपक्षी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि. उन्हें न्याय मिलने तक वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. रासायनिक केमिकल की वजह से उनकी गन्ने की फसल पूरी तरह से सूख कर नष्ट हो चुकी है. जिससे उन्हें तगड़ा झटका लगा है.

Advertisements
Advertisement