SRH vs DC: दिल्ली-हैदराबाद के बीच होगी टक्कर, ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकल सकते हैं हेड

IPL Orange Cap Race: रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें सीजन की दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड के पास ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकलने का मौका होगा. दरअसल, इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. निकोलस पूरन ने 2 मैचों में 72.50 की एवरेज से 145 रन बनाए हैं. इस दौरान निकोलस पूरन का सर्वाधिक स्कोर 75 रन रहा है. साथ ही इस बल्लेबाज ने 258.92 की स्ट्राइट रेट से रन बटोरे हैं.

Advertisement

ऑरेंज कैप की रेस हुई दिलचस्प…

वहीं, निकोलस पूरन के बाद ऑरेंज कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन हैं. साईं सुदर्शन ने 2 मैचों में 137 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 68.50 की एवरेज और 167.07 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. साईं सुदर्शन का बेस्ट स्कोर 74 रन रहा है. निकोलस पूरन और साईं सुदर्शन के बाद तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श हैं. इस ऑलराउंडर ने 2 मैचों में 62.00 की एवरेज और 185.07 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए हैं. इस तरह ऑरेंज कैप की रेस वाले टॉप-3 खिलाड़ियों के बीच महज 21 रनों का फासला है.

निकोलस पूरन को पीछे छोड़ देंगे ट्रेविस हेड!

सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर हैं. अब तक ट्रेविस हेड ने 2 मैचों में 57.00 की एवरेज और 193.22 की स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए हैं. इस तरह ट्रेविस हेड के पास ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकलने का मौका है. इस समय ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर काबिज निकोलस पूरन ने 2 मैचों में 145 रन बनाए हैं. लिहाजा, अगर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ट्रेविस हेड 32 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो निकोलस पूरन समेत अन्य बल्लेबाजों को पीछे छोड़ देंगे. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ट्रेविस हेड का प्रदर्शन कैसा रहता है?

Advertisements