रीवा में ‘ईमानदारी’ का ‘जनाजा’ : अस्पताल कर्मचारी ने उड़ाए 2.8 लाख, मामला दर्ज

रीवा : शहर के अमहिया थाना क्षेत्र में स्थित चिरायू हॉस्पिटल में हुई बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अस्पताल के एक कर्मचारी ऋषभ देव पांडे, निवासी गरोई थाना गुड़, पर आरोप है कि उन्होंने बीमा कंपनियों से वसूली गई राशि को अस्पताल के अधिकृत खाते में जमा करने के बजाय अपने निजी खाते में स्थानांतरित कर लिया.

ऋषभ देव पांडे चिरायू हॉस्पिटल में लिपिक का कार्य करता है. उनका काम बीमा कंपनियों से बिलों की बकाया राशि वसूलना था. फरवरी 2024 से लेकर अब तक, ऋषभ ने लगभग 2.8 लाख रुपये का गबन किया. जब इस धोखाधड़ी की जानकारी अस्पताल संचालक डॉ. पल्लवी श्रीवास्तव को हुई, तो उन्होंने तुरंत अमहिया थाने में शिकायत दर्ज कराई.

जहाँ अस्प्ताल संचालक की शिकायत पर अमहिया थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल इस मामले की विवेचना कर रहे हैं। फिलहाल आरोपी ऋषभ देव पांडे फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement