Bihar: सुपौल में घास काट रही नाबालिग के साथ मनचलों ने किया अश्लील हरकत, स्वजन के साथ मारपीट

सुपौल: छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत में घास काट रही नाबालिग से मनचलों के द्वारा आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग व अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं जानकारी के बाद खेत पहुंचे बच्चियों के स्वजनों को मनचलों एवं उसके स्वजनाें ने मारपीट कर जख्मी कर दिया.

Advertisement

मारपीट में जख्मी 50 वर्षीय मु. निजाम को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. रोजा रमजान के महीने में इस प्रकार की अप्रिय घटना से पीड़ित बच्चियों के स्वजन व बस्ती के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. उपचार के बाद जख्मी मु. निजाम बच्चियों को लेकर थाना पहुंचे और आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है.

आवेदन में मु. निजाम ने बताया है कि, उसकी 10 वर्षीय भतीजी एवं पोती अन्य बच्चियों के साथ घर से उत्तर खेत में घास काटने गई थी. जहां मु. इमाम, मु. निशार एवं मु. हैदर ने बच्चियों के साथ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते अश्लील हरकत की. बच्चियों द्वारा घर लौटकर इसकी जानकारी उन्हें और स्वजन को दी गई. वे तुरंत ही खेत पहुंचे और युवकों से इस संदर्भ पूछताछ कर ही रहे थे कि इसी क्रम में मु. जलील, मु. डोमी उर्फ जैनूल, मु. अब्बास आ धमके और सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की. मारपीट में सिर फट गया और वे बुरी तरह जख्मी हो गए.

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि जानकारी के बाद घटना की जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी को स्थल पर भेजा गया है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements