नागौर : मेड़ता सिटी में विद्युत विभाग और नगर पालिका के बीच वित्तीय विवाद गहरा गया है. विद्युत विभाग ने नगर पालिका द्वारा स्ट्रीट लाइट्स के 1 करोड़ 80 लाख रुपये के बकाया बिलों का भुगतान न करने के कारण आज गांधी चौक, बस स्टैंड, नागौर चौकी और काजी चौक में लगे हाई मास्ट लाइट्स के विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई. इस कदम से शहर के प्रमुख क्षेत्रों में अंधेरा छाय, जिससे आमजन के लिए परेशानी बढ़ गई.
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता तरुण कुमार खत्री ने बताया कि यह कार्रवाई मुख्य अभियंता मनोज कुमार के निर्देश पर की गई है. उन्होंने कहा, “नगर पालिका ने लंबे समय से बकाया राशि का भुगतान नहीं किया, जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा.”
दूसरी ओर, नगर पालिका ने भी इस मामले में सख्त रुख अपनाया है. नगर पालिका के अधिशासी अभियंता जितेंद्र डूडी ने बताया कि विद्युत विभाग पर भी नगर विकास कर के 19 लाख रुपये से अधिक और विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर के लिए 3 करोड़ 48 लाख रुपये का बकाया है. उन्होंने कहा, “हमने विद्युत विभाग को नोटिस जारी किया है. यदि दो दिनों में यह राशि जमा नहीं की गई, तो उनके भवनों की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.”
डूडी ने विद्युत विभाग की इस आनन-फानन कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हाई मास्ट लाइट्स बंद होने से आम लोगों को असुविधा होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी. दोनों विभागों के बीच चल रही इस आपसी लड़ाई का खामियाजा अब स्थानीय निवासियों को भुगतना पड़ सकता है.