Left Banner
Right Banner

मऊगंज में जमीन के लिए खूनी संघर्ष : धारदार हथियार से हमले में एक की मौत, तीन गिरफ्तार

मऊगंज : जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. गडरा हत्याकांड की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि एक और दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. जिले के दुअरा बिछरहटा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 40 वर्षीय बाबूलाल साहू की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

गांव में दहशत, धारदार हथियारों से किया हमला

जानकारी के अनुसार, आज शाम करीब 5 बजे गांव में साहू परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया.विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान डमरू साहू, उनके बेटे हिरन साहू और पत्नी उर्मिला साहू ने मिलकर धारदार हथियारों से बाबूलाल साहू पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस मौके पर पहुंची, शव को भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए

घटना की सूचना मिलते ही मऊगंज थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, झड़प में घायल लोगों को इलाज के लिए मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

तीनों आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने हत्या के आरोपी डमरू साहू, हिरन साहू और उर्मिला साहू को तुरंत हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि आखिर विवाद किन कारणों से इतना बढ़ा कि हत्या तक नौबत आ गई.

जिले में बढ़ रही हिंसा से लोग डरे

मऊगंज जिले में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं. गडरा हत्याकांड के बाद अब यह दूसरा बड़ा मामला सामने आया है, जिसने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

Advertisements
Advertisement