Left Banner
Right Banner

धौलपुर : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, एक की मौत, 3 लोग घायल, गाड़ी के उड़े परखच्चे

धौलपुर : जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के अंर्तगत बसेड़ी मार्ग पर स्थित कुहाबनी गांव हनुमान मंदिर के समीप एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड किनारे स्थित पेड़ से जा टकरा गई. जिससे गाड़ी में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दो युवक घायल हो गए. जिसमें से एक युवक का बाड़ी अस्पताल में उपचार जारी है,जबकि एक युवक को गंभीर घायल होने के चलते धौलपुर के लिए रेफर किया गया है.वहीं कार ड्राइवर जगमोहन को मामूली चोटें आई है.

जानकारी के अनुसार मीरपुरा गांव निवासी विनोद पुत्र जसपाल जाति कोली उम्र 24 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई,बताया जा रहा है कि मृतक युवक की अभी कुछ दिन पूर्व ही शादी हुई थी. जो आज सुबह अपने चाचा जगमोहन, भतीजे तरूण और नितिन के साथ बसेड़ी गया था. जो बाडी वापस लोट रहा था. तभी कुहाबनी गांव के पास अचानक गाडी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिससे गाड़ी में सवार विनोद की मौके पर मौत हो गई. वहीं तरुण, नितिन जगमोहन जाति कोली घायल हो गए.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से बाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें से तरुण पुत्र जगमोहन को गंभीर घायल होने के चलते धौलपुर के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने विनोद का मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर बाड़ी हॉस्पिटल की मर्चुरी में रखवा दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Advertisements
Advertisement