धार्मिक स्थल के पास कब्रिस्तान बनाने का विरोध:शहडोल में आदिवासी समाज ने किया सड़क जाम, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

शहडोल में आदिवासी समाज के धार्मिक स्थल के पास कब्रिस्तान बनाए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार सुबह 8 बजे से सड़क जाम कर दिया। यह मामला जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत जुगवारी का है। ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन अभी जारी है।

Advertisement

ग्रामीणों का आरोप है कि खसरा नंबर 245 में स्थित आदिवासी समाज के पूज्य स्थल गौथान से लगी भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इस जगह को कब्रिस्तान में बदल दिया गया है और वहां शवों को दफनाया जा रहा है ।विरोध में आदिवासी ग्रामीणों ने अंतरा कंकाली मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे अंतरा पंचगांव होकर पड़रिया हाइवे मार्ग प्रभावित हो रहा है।

आदिवासी समाज के लोगों में इस अतिक्रमण को लेकर गहरा रोष है। ग्रामीण प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनके धार्मिक स्थल के पास कब्रिस्तान बनाना उनकी धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है।

ग्रामीणों के इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन का बल मौके की तरफ रवाना हुआ है।

Advertisements