पुरुष ने कराया सीटी स्कैन, पेट में निकली ‘बच्चेदानी’, रिपोर्ट देख सभी हो गए हैरान

बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सीटी स्कैन सेंटर पर बड़ी लापरवाही कर दी. पुरुष मरीज ने जांच कराई, जब उसे रिपोर्ट मिली तो वह चौंक गया. उसकी रिपोर्ट में उसके पेट मे बच्चेदानी पाई गई. रिपोर्ट देख मरीज सकते में पड़ गया. उसकी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मामला एसकेएमसीएच स्थित एक सिटी स्कैन सेंटर का है.

Advertisement

मुजफ्फरपुर में कभी अस्पताल तो कभी जांच केंद्र के नए-नए कारनामें सामने आ रहे हैं. अस्पताल में पैर टूटने पर प्लास्टर की जगह कार्टन बांध दिया जाता है. अब एक जांच रिपोर्ट का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सिटी स्कैन जांच कराने पहुचे एक व्यक्ति को महिला का जांच रिपोर्ट सौंप दिया गया. जांच रिपोर्ट देखकर लोग हैरत में पड़ गए.

सीटी स्कैन सेंटर में लापरवाही

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच स्थित एक सीटी स्कैन सेंटर में लापरवाही का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पीपीपी मोड पर संचालित गोयल ब्रदर्स एमआरआई और सीटी स्कैन सेंटर में एक पुरुष मरीज का सीटी स्कैन किया गया. रिपोर्ट में पुरुष के बदले महिला के अंग यूट्रस और ओवरी की बात लिखी गई. सिटी स्कैन सेंटर में महिला की रिपोर्ट पर पुरुष का नाम चढ़ गया. रिपोर्ट में नाम बदल जाने से पुरुष के पेट मे बच्चेदानी की बात सामने आ गयी.

रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल

देखते ही देखते यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. इस रिपोर्ट को देखकर लोग अचंभित हो रहे है. जानकारी के अनुसार, मरीज शशि रंजन सिटी स्कैन सेंटर में जांच कराने पहुचे थे. सिटी स्कैन सेंटर में महिला की रिपोर्ट पर पुरुष का नाम चढ़ गया. रिपोर्ट में नाम बदल जाने से पुरुष के पेट मे बच्चेदानी की बात सामने आ गयी. जांच घर वालो ने मरीज के परिजन को वही रिपोर्ट सौंप दिया. परिजनों ने जब रिपोर्ट देखी तो वे हैरान रह गए.

रिपोर्ट को देखकर लोग हैरान

मामला सामने आने के बाद सिटी स्कैन सेंटर पर सवाल उठने लगे हैं. लोग तरह-तरह के चर्चा कर रहे हैं. इस रिपोर्ट को देखकर लोग अचंभित हो रहे है. हालांकि, सिटी स्कैन संचालक ने इस बाबत कहा कि रिपोर्ट पर महिला की जगह पुरुष का नाम गलती से मिसप्रिंट हो गया था, जिसे ठीक कर लिया गया है. वहीं, मरीज के परिजन ने आरोप लगाया कि गलत रिपोर्ट से मरीजों की जान भी खतरे में पड़ सकती है. इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

Advertisements