बिहार: समस्तीपुर पुलिस लाइन में तैनात एक हवलदार 58 वर्षीय सैयद समीम अहमद का आज बुधवार को अचानक निधन हो गया है. जिससे पुलिस विभाग के अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हवलदार बाथरूम से स्नान कर बाहर निकल रहे थे तभी एकाएक उन्हें पैरालाइसिस अटैक आया और वह कांपने लगे. इसके बाद आसपास के साथी जवानों के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
मृतक हवलदार की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी 58 वर्षीय सैयद समीम अहमद के रूप में की गई है. बताया गया है कि उनके रिटायर्मेंट में सिर्फ 13-14 महीना ही बचा था. पुलिस लाइन में वह डे-हवलदार के रूप में तैनात थे. उनकी ड्यूटी जहां लगायी जाती थी वह वहां सभी दिन ससमय जाते थे. सैयद समीम अहमद की असामयिक मृत्यु का कारण सदर अस्पताल समस्तीपुर के डॉक्टर ने बताया है कि प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक प्रतीक हो रहा है.
हवलदार के निधन की खबर मिलते ही पुलिस लाइन में शोक का माहौल छा गया. उनके साथ कार्यरत साथियों ने बताया कि वे बेहद मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे, जिनका व्यवहार सभी के प्रति सहयोगात्मक था. वहीं इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं सदर अस्पताल में लाइन डीएसपी सुनील कुमार सिंह, मेजर बिपुल कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.