लखीमपुर खीरी: गांव में पहले से ही देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानें हैं, अब बीयर की एक और दुकान खुलने जा रही है, इस पर गांव की महिलाएं भड़क गईं, डीएम से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी. मंगलवार को आबकारी मंत्री पहुंचे तो महिलाएं उनसे शिकायत करने पहुंच गईं, मंत्री तो मिले नहीं, आबकारी अधिकारी ने उनको आश्वासन देकर लौटा दिया.
फूलबेहड़ क्षेत्र के सैदीपुर गांव की कौशल्या, ललिता, कांती, संगीता, निर्मला, भगवंता, मीना, शकुंतला, किरन आदि तमाम महिलाएं मंगलवार को राजापुर आईटीआई में आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री नितिन अग्रवाल से शिकायत करने पहुंचीं। मंत्री वहां पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. महिलाओं ने कहा कि गांव के मुख्य मार्ग पर देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान है. इसी मार्ग पर स्कूल है.
वहां से गांव की बेटियां स्कूल जाती हैं, महिलाएं निकलती हैं, शराब की दुकानों पर रोजाना विवाद होते हैं, गांव में पहले से ही माहौल खराब है, अब बीयर की एक और दुकान खुलने से स्थिति और खराब होगी.
बिना कुछ बोले चले आए एसडीएम
महिलाओं ने बताया कि डीएम से शिकायत करने पर सदर एसडीएम अश्वनी कुमार गांव में पहुंचे थे। दुकान जहां पर खुल रही है, उसका निरीक्षण कर बिना कुछ बोले वापस लौट गए.
राजवीर सिंह, जिला आबकारी अधिकारी क्या बोले
गांव में पिछले आठ वर्षों से दो दुकानें चल रही हैं, जिसमें एक देशी और एक अंग्रेजी शराब की है. अंग्रेजी दुकान को अब कंपोजिट कर दिया गया है, जिसमें अब बीयर भी बिकेगी. यह नियमानुसार है.