यूपी के बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में हिंसक जंगली जानवर के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं एक सप्ताह के अंदर हिंसक जंगली जानवरों के तीन हमले हो चुके हैं, आपको बताते चले ककरहा रेंज के बेझा गांव में आज सुबह बुधवार को 8:00 बजे एक किसान खेत गया हुआ था, तभी अचानक घात लगाए तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया.
किसान के चिल्लाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े और हांका लगाकर तेंदुए को भगाया, किसान तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था, ग्रामीणों द्वारा सूचना वन विभाग को दी गई, एवं तत्काल एंबुलेंस से घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लाया गया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है, ग्रामीणों के मुताबिक गांव के आसपास पिछले काफी समय से तेंदुए का आतंक बना हुआ है तेंदुए के हमले से ग्रामीण दहशत में है.
ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है.