बिजनौर: भीमपुर दीपा में हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और बाइक बरामद

 

Advertisement

बिजनौर: थाना हीमपुर दीपा पुलिस ने ग्राम सिसौना में हुई हत्या और लूटपाट की घटना में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है.

पुलिस के अनुसार, 25 मार्च 2025 को वादी सोमप्रकाश सिंह ने थाना हीमपुर दीपा में शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 मार्च की सुबह करीब 7 बजे अभियुक्त अतुल पुत्र राजेश और उसके अन्य साथियों ने ग्राम सिसौना में राहुल नामक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, इस दौरान शुभम और रजत नामक व्यक्तियों पर भी हमला कर 25,000 रुपये लूटने का प्रयास किया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 26 मार्च 2025 को अभियुक्त राजू पुत्र गजेंद्र, निवासी ग्राम सिसौना, थाना हीमपुर दीपा, जनपद बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त पेचकस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है.

थाना हीमपुर दीपा पुलिस के अनुसार, इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी अतुल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा, इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisements