लोरमी पुलिस ने नाबालिग से लूटपाट के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 24 मार्च को दोपहर 3 बजे की है। पीड़ित नाबालिग जब ग्राम मसनी में दुकान जा रहा था, तब तीन युवकों ने स्कूटी रोककर उससे रास्ता पूछा।
इसके बाद एक आरोपी ने नाबालिग के दोनों हाथ पीछे मोड़ दिए। दूसरे ने चाकू गले पर रख दिया और तीसरे ने उसकी जेब से सैमसंग मोबाइल और 2000 रुपए छीन लिए।
घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर लोरमी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की। पुलिस टीम ने बिलासपुर में आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में व्यापार विहार बिलासपुर निवासी 18 वर्षीय मोनू यादव और दो नाबालिग शामिल हैं।
आरोपियों से घटना में इस्तेमाल चाकू, 1500 रुपए नगद, 10,000 रुपए का मोबाइल और 85,000 रुपए की स्कूटी (नंबर CG 10 BQ 8071) बरामद की गई है। कुल बरामदगी की कीमत 96,500 रुपए है। बालिग आरोपी मोनू यादव और दोनों नाबालिग आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।