बहराइच: सुजौली में भीषण आग में पालतू मवेशी की मौत, ग्रामीणों ने की अग्निशमन केंद्र की मांग

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजौली के खैरी पुरवा गांव में अज्ञात कारणों के चलते रामदेव पुत्र बंसी के घर में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके चलते रामदेव और गांव के ग्रामीणों को घर से सामान निकालने का मौका भी नहीं मिला. भीषण आग के चलते उनके पालतू मवेशी बकरी की जलकर मौत हो गई.

आग इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के दोनों पहिए भी जल गए, भीषण आग के कारण घर के अंदर रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पाकर मौके पर ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता और स्थानीय लेखपाल अरुण कुमार, क्षेत्रीय ग्रामीण सुधीर शुक्ला ,छोटेलाल मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है.

क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक तहसील में अभी तक कोई भी अग्निशमन केंद्र स्थित नहीं है. जिसके चलते आग लगने पर भारी नुकसान का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है. ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन ओर जनप्रतिनिधियों से सुजौली थाना क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र की स्थापना की मांग की है.

Advertisements
Advertisement