योगी सरकार के 8 साल पूरे : नियामताबाद में कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने गिनाईं उपलब्धियां

चंदौली : योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर नियामताबाद स्थित डीपीआरसी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने शिरकत की और सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने रखीं. इस अवसर पर उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियों को “बेमिसाल 8 साल” का नाम देते हुए विकास, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और माफिया राज के सफाए को प्रमुख उपलब्धियों में गिनाया.

Advertisement

मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में योगी सरकार ने प्रदेश में माफिया राज का सफाया कर कानून-व्यवस्था को मजबूत किया है. उन्होंने घोषणा की कि चंदौली और मिर्जापुर को जल्द ही औद्योगिक गलियारे के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.

 

सरकार की उपलब्धियां: किसान, महिला सशक्तिकरण और विकास मंत्री ने बताया कि योगी सरकार ने किसानों, महिलाओं और युवाओं के हित में कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं.उन्होंने प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ के दिव्य, भव्य और अलौकिक आयोजन का भी जिक्र किया.

– किसानों और अन्नदाताओं के लिए: पेंशन, राशन और योजनाओं के माध्यम से सहायता दी गई.
– महिला सशक्तिकरण: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष योजनाएं शुरू की गईं.
– प्रदेश में बड़े पैमाने पर औद्योगिक निवेश हुआ है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं.

 

अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार

अखिलेश यादव के “यूपी बर्बाद हो गया है” वाले बयान पर मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अपनी सोच और चश्मा ठीक करने की जरूरत है, तभी उन्हें प्रदेश में विकास दिखेगा. उन्होंने सहयोगी दल भाजपा को “एडिशनल वोट बैंक” बताते हुए अपनी पार्टी की मजबूती पर जोर दिया.

मंत्री ने कहा कि प्रदेश के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का पूरा लाभ दिया गया है. उन्होंने योगी सरकार को विकास, सुरक्षा और जनकल्याण का प्रतीक बताया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने सरकार की उपलब्धियों पर संतोष और विश्वास व्यक्त किया.

Advertisements