Left Banner
Right Banner

Bihar: पटना में मुस्लिम संगठनों के प्रदर्शन पर RJD-BJP आमने-सामने, हरिभूषण ठाकुर बोले- ‘सबका इलाज होगा’

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बुधवार (26 मार्च, 2025) को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर कई मुस्लिम संगठनों के लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर आरजेडी और बीजेपी आमने-सामने हो गई है. आरजेडी के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि वक्फ विधेयक काला कानून है.

पटना में हो रहे प्रदर्शन का आरजेडी समर्थन कर रही है. वहीं बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि जो लोग संविधान की कॉपी लेकर छाती पीटते हैं वही लोग इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. वक्फ बोर्ड संवैधानिक संस्था नहीं है. जमीन हड़पने की संस्था है.

‘किसी भी कीमत पर पारित नहीं होने देंगे’

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि संसद में किसी भी कीमत पर उस को पारित नहीं होने देंगे. नीतीश कुमार अगर सेकुलर हैं और खुद को समाजवादी बताते हैं तो प्रदर्शन का समर्थन करें और संसद में भी इस कानून को पारित नहीं होने दें. यह विधेयक मुस्लिम समाज के खिलाफ साजिश है.

‘उन सब का इलाज होगा…’

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि वक्फ से कुछ संभ्रांत मुसलमानों को लाभ हो रहा है. ओवैसी की 35,000 करोड़ की संपत्ति है. इस विधेयक को केंद्र सरकार लाकर 80 पर्सेंट पासमांदा मुस्लिमों के हित के लिए काम करेगी. प्रदर्शन में शामिल होने वालों ने करोड़ों की संपत्ति हड़प रखी हैं. उन सबका इलाज होगा.

बता दें कि केंद्र सरकार संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश करने की तैयारी लगभग पूरी कर चुकी है. विधेयक को किसी भी वक्त संसद में पेश किया जा सकता. AIMPLB के नेतृत्व में बिहार के कई मुस्लिम संगठनों ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें बिहार सहित देश के कई विपक्षी दलों को आमंत्रित किया गया है. इसमें जेडीयू को भी आमंत्रित किया गया है. केंद्र सरकार के अनुसार वक्फ संशोधन विधेयक 2024 वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और संरक्षण से जुड़ा है. विधेयक वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को भी रोकेगा.

Advertisements
Advertisement