बिजनौर: थाना चांदपुर क्षेत्र के बास्टा पुलिस चौकी अंतर्गत अथाई चौराहे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बास्टा-चांदपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद, पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर देर शाम करीब 6 बजे जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गांव लौटते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान श्यामलाल, निवासी मानपुर, बास्टा के रूप में हुई है. वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था. जैसे ही वह अथाई चौराहे पर पहुंचा, तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि श्यामलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
ट्रक जब्त, ड्राइवर फरार
हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बास्टा-चांदपुर मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ भारत सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. आश्वासन के बाद ही प्रदर्शनकारी शांत हुए और जाम समाप्त हुआ.
पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया है, जबकि आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं.