मध्य प्रदेश : जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्ध नगर की पहाड़ियों पर अचानक आग भड़कने से हड़कंप के हालात पैदा हो गए. आग यूं तो दोपहर को ही लग गई थी लेकिन शाम के वक्त तेज हवा चलने से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी. दूर-दूर तक आग की लपटों को देखकर आसपास के रहवासी भी सहम उठे और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड कर दी.
मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के दस्ते ने आग को बुझाने में काफी मशक्कत की. काफी देर की कवायद के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
यह तो गनीमत थी कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो पहाड़ी से लगे रहवासी क्षेत्रों को भी आग अपनी आगोश में ले लेता. बताया जा रहा है कि गर्मियों के मौसम में सिद्ध नगर और आसपास की पहाड़ियों पर जरा सी चिंगारी आग का रूप ले लेती है, सोमवार की दोपहर को भी ऐसा ही हुआ तेज गर्मी के चलते पहाड़ी की झाड़ियां आग से सुलगी और देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया.
स्थानीय निवासी शुभम चक्रवर्ती ने बताया कि शाम को हल्की सी आग पहाड़ पर नजर आई थी इसके बाद देर रात अचानक की आग में विकराल रूप ले लिया और धीरे-धीरे कर रेवासी इलाके तक पहुंच गई. इसके बाद जब नगर निगम की टीम को सूचना दी तो दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
दमकल कर्मी सावन को मारने बताया कि जैसे स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दी तुरंत ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि गर्मी में इस तरह की घटनाएं अक्सर पहाड़ों में होती रहती है.