हरदोई : सवायजपुर थाना पुलिस को बिजली विभाग के एक लाइनमैन का चालान काटना महंगा पड़ गया, लाइनमैन फाल्ट ठीक करने जा रहा था. तभी वृंदावन चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे प्रभारी निरीक्षक ने बाइक रोक ली और बाइक का चालान कटवा दिया. लाइनमैन ने जानकारी जेई को दी तो जेई ने साथ पहुंचकर थाने की बिजली कटवा दी. हालांकि बिजली कर्मियों का कहना है कि थाने में बगैर मीटर के बिजली चल रही थी, जिसके चलते तार काट दिया गया.
लाइनमैन उपेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को वह फाल्ट ठीक करने जा रहे थे, तभी वृंदावन चौराहे पर उनका पुलिसकर्मियों ने चालान काट दिया. उन्होंने अवर अभियंता सरफराज अहमद को बताया तो वह दोनों थाने पहुंचे. जेई ने थाने की बिजली कटवा दी, बिजली कटते ही थाने में अफरातफरी मच गई.
जिसका एक वीडियो भी बिजली कर्मचारियों ने वायरल किया है. लाइनमैन ने यह भी बताया कि अवर अभियंता की गाड़ी की भी पुलिसकर्मियों ने फोटो खींची और उन्हें धमकी दी. वहीं पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक नियम सभी के लिए एक जैसे हैं, जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.