खेत में काम कर रहे थे, अचानक मंडराने लगीं मौत की परछाइयाँ—मधुमक्खियों के हमले में एक की मौत

अमेठी : मधुमक्खियों के हमले में एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.

मोहनगंज के रामनगर गांव निवासी चंद्रभान पाल (50) गांव के ही रहने वाले केशव राम मौर्य (48) और शिव बालक पाल (47) के साथ खेत गए थे जहां अचानक तीनों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.इस हमले में जख्मी चंद्रभान की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि अन्य दोनों का उपचार चल रहा है.

जागेश्वर पाल के मुताबिक उनके छोटे भाई चंद्रभान पाल सरसों की कटाई कर घर लौट रहे थे रास्ते में देशराज वर्मा की बाग में मधुमक्खियों के झुंड ने तीनों पर हमला बोल दिया. शोर सुनकर एकत्र ग्रामीणों ने धुंआ करते हुए तीनों को बचाने की कोशिश की जब तक तीनों को बचाया जाता वे घायल हो गए.

तीनों को तत्काल तिलोई स्थित रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में भाई चंद्रभान पाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि केशवराम व शिव बालक को भर्ती कर उपचार किया.

Advertisements
Advertisement