कैदियों की शिकायतें सुनने खुद पहुंचे DM, SP और जज, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

गोंडा : जनपद में बुधवार को जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा जेल में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. 

निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण जेल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने भर्ती कैदियों से मुलाकात की और उनके इलाज की स्थिति की समीक्षा की. इसके अलावा, अधिकारियों ने बैरकों, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का आकलन किया.

जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी और एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. साथ ही, ऐसे कैदी जिनके पास वकील नहीं हैं, उनके लिए सरकारी अधिवक्ता की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए गए. जेल में निरुद्ध कैदियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण को भी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया.

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

 

Advertisements
Advertisement