भिलाई के नेहरू नगर चौक स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल में वहां का स्टाफ शराब पार्टी करता है, इस बात को खुद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी जांच में पाया है. हॉस्पिटल प्रबंधन ने भी नोटिस के जवाब में माना है कि उनके हॉस्पिटल में शराब की बोतलें मिली हैं.
ये वाकया होली के समय का है. किसी ने सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल किया था, जिसमें लिखा था कि सीएम हॉस्पिटल में रात के समय वहां का स्टाफ मरीजों का इलाज करने की जगह शराब पार्टी करता है. इस पत्र पर जिले के नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी ने संज्ञान लिया. उन्होंने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, तो वहां के कैजुअल्टी ड्रेसिंग रूम से बड़ी मात्रा में शराब की खाली बोतलें मिलीं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसके बाद नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया और तीन दिन के अंदर उनसे जवाब मांगा. डॉ शुक्ला के मुताबिक हॉस्पिटल प्रबंधन ने जवाब में लिखा कि उन्होंने भी हॉस्पिटल भवन की जांच की, जिसमें उन्हें शराब की बोतलें मिली हैं. इसके बाद डॉक्टर शुक्ला ने मामले में जांच बिठा दी है. रात में जितने भी ड्यूटी डॉक्टर और इंचार्ज हैं, सभी के बयान लिए जा रहे हैं.
सीएम हॉस्पिटल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग के नोटिस के जवाब में अपनी गलती तो मानी, साथ ही उसने अपने यहां के 8 छोटे कर्मचारियों को नोटिस जारी कर अपनी लापरवाही पर लीपापोती करने की भी कोशिश की है. डॉक्टर शुक्ला का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. फाइनल रिपोर्ट बन जाने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
*इन कर्मचारियों को दोषी मानकर दिया गया नोटिस*
राजू कोसरे, अटेंडेंट
धनेश्वर देशलहरे, अटेंडेंट
चुन्नीलाल देशमुख, अटेंडेंट
अमरदास भारती, वॉर्ड ब्वाय
धनराज सिंह लहरे, ड्रेसर
झग्गर सिंह देशमुख, ड्रेसर
देवानंद देशमुख, अटेंडेंट
ओम प्रकाश साहू, ड्रेसर