खेत में मिली दो लाशें, नागौर में भाई-बहन की रहस्यमयी मौत से दहशत

नागौर : राजस्थान के नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां गड़ी फांटा के पास एक खेत में खेजड़ी के पेड़ से भाई-बहन के शव लटके मिले. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

मृतकों की पहचान महेंद्र (25) पुत्र हड़मानराम निवासी दांतिणा और दुर्गा (18) पुत्री दलाराम मेघवाल निवासी बापिणी खुर्द, थाना मतोडा के रूप में हुई. दोनों रिश्ते में मौसी के भाई-बहन थे. घटना की सूचना मिलते ही पांचौड़ी थानाधिकारी हरजीराम जाणी मौके पर पहुंचे और स्पेशल टीम को बुलाकर शवों को नीचे उतरवाया.

इसके बाद शवों को पांचौड़ी के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.मृतक महेंद्र के भाई मंन्छीराम और मृतका के पिता दलाराम मेघवाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मृत्यु जांच रिपोर्ट (मृग) दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों की आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. बड़ी संख्या में ग्रामीण भी अस्पताल व घटनास्थल पर जमा हो गए थे. वही इस पूरी घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है इसके साथ ही आमजन में भी इस पूरी घटना को लेकर चर्चा हो रही है.

Advertisements
Advertisement