राजस्थान दिवस पर बड़ा तोहफा, धौलपुर के किसानों को करोड़ों की सौगात

धौलपुर : राजस्थान दिवस समारोह के दूसरे दिन धौलपुर में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन भव्य आयोजन नगर परिषद ऑडिटोरियम में किया गया. कार्यक्रम में जिले के किसानों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान कार्यक्रम क सीधा प्रसारण किया गया.

Advertisement

और 30 हजार किसानों के लिए 137 करोड  रुपये की अनुदान राशि सीधे उनके खाते में भेजी. साथ ही धौलपुर के 41 किसानों को मुख्यमंत्री बीज गांव योजना के तहत 2 लाख 28 हजार रुपये, जैविक खेती हेतु 9 किसानों को 2 लाख 71 हजार रूपये, 3 किसानों को वर्मी कंपोस्ट इकाई के लिए प्रति कृषक 50 हजार रुपये की सहायता दी गई.

जिससे किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. इस अवसर पर जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर  हरिराम मीना, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक धर्मपाल सिंह, उद्यानिकी विभाग के उपनिदेशक डॉ मनोज चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर, भाजपा नेता डॉ शिवचरण कुशवाह सहित अधिकारीगण एवं भारी संख्या में किसान मौजूद रहे.

Advertisements