मऊगंज में जल संकट पर हाईलेवल बैठक, PHE विभाग को दिए गए कड़े निर्देश

मऊगंज : कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मऊगंज विधानसभा अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में बाणसागर नलजल योजना की प्रगति और आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई.

Advertisement

गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जल संकट को रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनी रहे.

बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि गांवों में खराब हैंडपंपों को तत्काल ठीक किया जाए, जिससे किसी भी इलाके में पानी की समस्या उत्पन्न न हो. इसके साथ ही, बाणसागर नलजल योजना के तहत स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया गया. अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि हर घर तक शुद्ध और पर्याप्त मात्रा में जल पहुंच सके.

 

गर्मी के मौसम में जल स्रोतों की मांग बढ़ जाती है, ऐसे में इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. प्रशासन की प्राथमिकता है कि ग्रामीणों को जल संकट का सामना न करना पड़े और वे निर्बाध रूप से शुद्ध पेयजल प्राप्त कर सकें. इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए ताकि जल आपूर्ति में किसी तरह की बाधा न आए.

 

बैठक में अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट की संभावनाओं पर भी मंथन किया और समाधान के विभिन्न उपायों पर चर्चा की। प्रशासन द्वारा जल संरक्षण और जल प्रबंधन को लेकर भी कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं।

Advertisements