मुंबई एयरपोर्ट के टॉयलेट में कूड़ेदान में मिला नवजात का शव, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (t2) पर एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. मंगलवार रात को एयरपोर्ट के टॉयलेट में कूड़ेदान के अंदर एक नवजात बच्चे का शव मिला.

रात करीब 10:30 बजे एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों को टॉयलेट में कूड़ेदान के अंदर नवजात शिशु के पड़े होने की सूचना मिली. तुरंत पुलिस को बुलाया गया और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

CCTV फुटेज और यात्रियों का रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी. अधिकारियों के अनुसार, CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात को वहां किसने छोड़ा. इसके अलावा, पुलिस अस्पतालों, शेल्टर होम और अनाथालयों से संपर्क कर रही है और हाल ही में एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की जानकारी भी खंगाल रही है.

नवजात को छोड़ने वाला जल्द पकड़ा जाएगा

पुलिस का कहना है कि जिसने भी यह अमानवीय काम किया है, उसकी पहचान जल्द ही कर ली जाएगी. अधिकारियों ने इस मामले को बेहद संवेदनशील बताते हुए कहा कि दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

Advertisements
Advertisement