रांची के कांके थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े गोली मारकर पूर्व जिला परिषद सदस्य अनील टाइगर की हत्या कर दी गई. घटना कांके चौक के पास हुई, जब वे किसी काम से बाहर निकले थे. अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे पिठौरिया से पकड़ा. साथ ही घटना में इस्तेमाल बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है.
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मैं अनील टाइगर को व्यक्तिगत रूप से जानता था. सभी हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का महौल है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हत्या के बाद सड़क जाम, माहौल तनावपूर्ण
हत्या की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने कांके रोड को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. अनिल टाइगर आजसू में अलग अलग पदों पर योगदान दे चुके हैं. बीजेपी के भी सक्रिय सदस्य रहे हैं.
इलाके में दहशत, जांच जारी
इस सनसनीखेज हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हत्यारों की तलाश में जुटी है. फिलहाल, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.