उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी, यूपी को शिकायत भेजकर फतेहपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह द्वारा स्वयं को कहीं हिंदू और कहीं बौद्ध दर्शाते हुए अनुचित लाभ लिए जाने के आरोपों के संबंध में जांच करा कर एफआईआर की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि उनके पास उपलब्ध अभिलेख और जानकारी के अनुसार अभय प्रताप सिंह हिंदू क्षत्रिय हैं, जैसा उन्होंने 6 नवंबर 2022 को जिला पंचायत सदस्य के रूप में अपना फर्म भरते समय भी लिखा था.
इसके विपरीत उन पर 22 फरवरी 2011 को अपने द्वारा संचालित एक ट्रस्ट में स्वयं को बौद्ध धर्म का अनुयाई घोषित कर अपने दो महाविद्यालय, रानी चंद्रप्रभा डिग्री कॉलेज, खागा तथा अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज, बिंदकी को अल्पसंख्यक संस्थान के रूप में मान्यता दिला कर अनुचित सरकारी लाभ लिए जाने के आरोप हैं.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह प्रथमदृष्टया अनुचित लाभ लिए जाने और शासकीय धन के दुरुपयोग का मामला दिखता है. अतः उन्होंने डीजीपी से इसकी जांच करा कर आरोप सही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की मांग की है.