ChatGPT ने एक दिन पहले ही अपनी नई सर्विस का ऐलान किया है, जिसका नाम GPT 4o इमेज जनरेटिव है. 24 घंटे के अंदर ही उसकी बनाई हुई इमेज इंटरनेट पर वायरल हो गईं हैं. यहां हम बात कर रहे हैं Ghibli स्टाइल इमेज की है. Zomato से Sam Altman तक, कई लोगों ने इस लेटेस्ट फॉर्म का इस्तेमाल किया है और अपनी फोटो को इंटरनेट पर शेयर किया है.
जापानी एनीमेशन स्टूडियो के फिल्म मेकर और स्टूडियो के को-मेकर हयाओ मियाजाकी द्वारा तैयार किया गया एक स्पेशल तरह का एनीमेशन कार्टून की दुनिया में काफी पसंद किया जाता है. इस स्टाइल को Ghibli कहते हैं.
अब ChatGPT ने अपने लेटेस्ट अपडेट में इस आर्ट फॉर्म को Ghibli नाम देकर शामिल कर है, जिसकी मदद से कोई भी यूजर्स अपनी इमेज को Ghibli Style में तैयार कर सकता है. यह स्टाइल इंटरनेट पर वायरल हो गया.
प्रीमियम वर्जन के साथ मिल रहा ये फीचर
ChatGPT के प्रीमियम वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स नए आर्ट फीचर का इस्तेमाल करके Ghibli Style Image बना रहे हैं और उनको शेयर कर रहे हैं. यह ट्रेंड इंटरनेट पर वायरल हो गया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
प्रीमियम वर्जन पर इतने रुपये का आ रहा खर्चा
ChatGPT का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को 20 डॉलर प्रति महीने का चार्ज देना होता है. इस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के बाद यूजर्स इस वायरल Ghibli स्टाइल फॉर्म का यूज कर सकते हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि ChatGPT यूजर्स टेक्स्ट-टू-वीडियो एआई मॉडल सोरा के साथ भी टूल का उपयोग कर सकते हैं.
Zomato ने भी किया पोस्ट
वायरल कंटेंट को पोस्ट करने में Zomato भी कहां पीछे रहने वाला था. Zomato की तरफ से बुधवार को एक पोस्ट किया, जिसमें Ghibli Style की इमेज को पोस्ट किया.
Sam Altman ने भी तैयार की इमेज
ChatGPT मेकर OpenAI के CEO Sam Altman ने Ghibli स्टाइल की इमेज जनरेट की और उसकी X प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में यूज की है.
कई लोगों के बीच चिंचा
ChatGPT के इस लेटेस्ट फीचर्स को लेकर चंद लोगों ने चिंता भी जाहिर की है. इसको लेकर कई लोगों ने कहा कि जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी हर एक आर्ट फॉर्म जिसमें इमेज, ऑडिो और म्यूजिक आदि शामिल हैं, उसके अंदर घुसपैठ कर रहा है.